Translate

Saturday, July 11, 2015

विधायक अरुण वोरा ने देखी सड़कों की दुर्दशा



पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियरों को दिए निर्देश
दुर्ग 10 जुलाई। पोटिया चौक से पोटिया बस्ती तक और बोरसी रोड की हालत इस बरसात में और भी खराब हो गई है। इन दोनों सड़कों पर लोगों का पैदल चल पाना भी मुहाल हो गया है। रोड में जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं और रोड किनारों से कट गई है। जिसकी वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। खासतौर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर वे सायकल से गिर जाते हैं। जिसकी वजह उनकी स्कूल ड्रेस और बस्ते खराब हो जाते हैं। आज उस समय हद हो गई जब दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा इस मार्ग से गुजरे तो पोटिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला से 50-60 छोटे बच्चों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे शिकायत की कि इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण उनका स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। वे जल्द से जल्द इस मार्ग को ठीक कराएं। इस पर विधायक अरुण वोरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द से जल्द इस सड़क का संधारण कराएंगे। उन्होंने मौके से ही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएस मांझी से इस बारे में चर्चा की। जिन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर ही सड़क के गड्ढों को भरकर मार्ग का मरम्मतीकरण कर दिया जाएगा। दीपावली के बाद सड़क के डामरीकरण का काम शुरु कर दिया जाएगा। इस बारे में पीडब्ल्यूडी में बजट आ चुका है। इसी तरह बोरसी व्यापारियों ने विधायक अरुण वोरा से वहां की सड़क की दुर्दशा के बारे में चर्चा की और उन्हें सड़क की स्थिति से अवगत कराया। विधायक अरुण वोरा के साथ नगर निगम के इंजीनियर एआर रहडाल भी थे। जिन्होंने एक-दो दिन के भीतर ही सड़क का मरम्मतीकरण कराने की बात कही। इस दौरान श्री वोरा के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता देवकुमार जंघेल, पार्षदगण लीलाधर पाल, अनुप चंदानिया, भास्कर कुंडले, निगम के सब इंजीनियर ए. आर. रहंगडाले आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *