Translate

Friday, July 10, 2015

लेलो फ़ोकट में मुफ्त की बिमारी .


मल्टीविटामिन दवा के साथ खाने को कीड़े मुफ्त !
सेहत ख़राब हो तो उसे ठीक करने के लिए दवा ली जाती है। लेकिन दवा के साथ कीड़े भी खाने को मिलें तो फिर इस स्वास्थ्य व्यवस्था का ऊपर वाला ही मालिक है। 32 साल की एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव महिला को तब इस सवाल को खुद से पूछना पड़ा, जब उसे अपनी मल्टीविटामिन पिल्स में अवांछित की़ड़े मिले।
रिपोर्ट के मुताबिक, रामया वेंकट मल्टीविटामिन कैप्सूल्स का सेवन किया करती हैं। रामया ने 2 जुलाई को इस पैकेट के आखिरी कैप्सूल को सेवन के लिए निकाला था। इसी पारदर्शी कैप्सूल में उन्हें मरा हुआ कीड़ा मिला। इस कैप्सूल को एमए डीएचए ब्रांड नाम से बेचा जाता है। रामया को उनके गाइनाकॉलॉजिस्ट ने गर्भाधान से पहले और बाद में विटामिन की जरूरत पूरी करने के लिए इन कैप्सूल्स के सेवन की सलाह दी थी। वह पिछले 11 महीने से ये दवाई ले रही थीं।
रामया ने इस दवा की निर्माता कंपनी को शिकायत करते हुए मेल किया तो उसकी प्रतिक्रिया में जो जबाब आया वो और हैरान करने वाला है। चेन्नई की नोब्यू मेडिकामेंट कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ने शिकायती ईमेल, जिसके साथ फोटो भी अटैच्ड था, के जबाब में कहा कि यह ''बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था'' कि कैप्सूल के भीतर ''कोई काला कण'' था।
बता दें, रामया ने 15 अप्रैल को एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद वह अपने डॉक्टर की सलाह पर इस मल्टीविटामिन दवा का सेवन करती रहीं। 2 जुलाई को रामया टीवी देखते देखते दवा खाने जा रहीं थीं। तभी उनकी नज़र कैप्सूल के भीतर एक काला नजर आया जब गौर किया तो पाया कि यह मरा हुआ कीड़ा था। वह देखकर परेशान हो गई क्योंकि यह आखिरी कैप्सूल था उन्हें लगा कि कहीं पूरा पैकेट ही खराब ना रहा हो जिसे बिना ध्यान दिये वेंकट खत्म कर चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने कैप्सूल की स्ट्रिप को चैक किया तो इसपर उन्हें कंपनी का ईमेल ऐड्रैस मिल गया। 3 जुलाई को उन्होंने फोटो के साथ में शिकायती मेल भेजा था।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *