Translate

Sunday, June 8, 2014

ऐसा बवाल खड़ा कर दूंगा कि फिर किसी से नहीं संभलेगा !!

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर के एक केस में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मामला ठीक से नहीं संभला तो बवाल खड़ा कर दूंगा। मुजफ्फरनगर में हुए डबल मर्डर मिस्ट्री का रहस्य अभी भी बरकरार है। कल देर रात कुंए से युवती की लाश की जगह उसके चचेरे भाई की लाश मिलने के बाद पुलिस ने आज सुबह चार दिन से लापता युवती की लाश भी जंगल से बरामद कर ली है। 

मुजफ्फरनगर दंगो के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी दबंगता दिखाते हुए पुलिस से कहा कि अगर मामला ठीक से नहीं संभला तो ऐसा बवाल खड़ा कर दूंगा कि फिर किसी से नहीं संभलेगा। गौरतलब है कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगा भड़काने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं।
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

भाजपा की साम्प्रदायिक नीति के साथ भाजपा के नेताओं के लिए कुछ सटीक विशेषण। क्या इन गुणों से चलाएंगे देश?

अच्छे दिन आ गए ना .??????

अच्छे दिन आ गए ना .??????
मत कहना भाई मुझे फेकू..
दिल्ली गर्मी फुल और फेकू. राज की बिजली गुल डूल सभी है हाउस फुल ?
भाइओ बहेनो आप को गुजरात की तरह २४ घंटा बिजली चाहिए की नहीं ? हाँ या ना ? 
या फेकू.सरकार के देखरेख में काम करते राज्यपाल शाशन दिल्ली की तरह चाहिए ? 
हमने तो पहले ही ये कह दिया था
अच्छे दिन आने वाले है
अच्छी रात नहीं !!!!!
सिर्फ फेकू की झूठी बातें हैं।
सुबह से 3 बार बिजली गायब हो चुकी है । 10 घंटों में से सिर्फ 4 घंटे बिजली आई है।
२४ घंटा बिजली चाहिए तो मुझे पि.एम बना दीजिये मैं गुजरात की तरह पुरे देश में २४ घंटे बिजली मुहैया करवाऊंगा ........
महेरबानी करके मुझे फेकू मत कहना भाई

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। खड़गे को पार्टी के अनुभवी दलित चेहरे के नाम से पहचाना जाता है। राहुल गांधी द्वारा संगठन में काम करने की इच्छा जताए जाने के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है। इस पद की दौड़ में कमलनाथ और एम. वीरप्पा मोइली का नाम भी शामिल था।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने खड़गे को लोकसभा में पार्टी
का नेता बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है।’

71 वर्षीय खड़गे 9 बार विधानसभा और लोकसभा के लिए दूसरी बार चुनकर आए हैं। खड़गे कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें संप्रग-2 में पवन बंसल के इस्तीफा देने के बाद रेल मंत्री बनाया गया था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में महज 44 सीटें जीत कर आई कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना लोकसभा अध्यक्ष पर निर्भर करेगा। ऐसे में राहुल ने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की बजाए संगठन को मजबूत करने के अपने एजेंडे को प्राथमिकता दी। वह जल्द ही देश के भ्रमण पर भी निकलने वाले हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद पार्टी के नेता हो सकते हैं।

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

अच्छे दिन आ गए ना



मोदी जी ने रिलायंस के गैस के दाम 8 डालर कर दिए जिसको 3 से 4 करने पर मोदी और पूरी बीजीपी मनमोहन जी के प्राण पी गए था। अब क्या बोलेंगे भाजपा वाले इस बात पर या ये भी माँ बेटे की गलती है वैसे तथ्य ये है की RIL पिछले एक साल से यह मूल्यवर्धि चाहती थी लेकिन कमजोर पी एम् मनमोहन नहीं कर पाए शेर दिल 56 इंची पी एम् ने 8 दिन में कर दी

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/ 

Saturday, June 7, 2014

बीजेपी ने चुनावों के लिए कराया पुणे मर्डरः निरुपम Murder orchestrated by BJP to kickstart Maha campaign: Nirupam


मुंबई: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पुणे मर्डर केस को लेकर विवादित बयान देते हुए इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। बकौल निरुपम बीजेपी ने मुजफ्फरनगर नगर दंगों की तर्ज पर इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है।

खबर पढ़ें: मोहसिन की हत्या के बाद भेजा मेसेज, पहला विकेट गिरा

संजय निरुपम ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने यह मर्डर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए सुनियोजित तरीके से कराया। संजय निरुपम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की रिपोर्ट के चुनिंदा अंशों को साजिशन लीक किया गया है।

खबर पढ़ें: विदेशी कंप्यूटर से अपलोड की गई थीं तस्वीरें?

गौरतलब है कि शिवाजी और बाल ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद पुणे में आईटी प्रफेशनल मोहसिन शेख की हत्या कर दी गई थी। कट्टरवादी हिंदू संगठन हिंदू राष्ट्र सेना के सदस्यों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में संगठन से जुड़े 25 लोगों को हिरासत में लिया है।

तो मोदी हार जाते चुनावः लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर निरुपम ने कहा कि इसकी कई वजहें थीं, जिनकी वजह से लोग कांग्रेस से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ कुछ ऐसा माहौल था कि अगर मोदी कांग्रेस के उम्मीदवार होते तो वह भी चुनाव हार जाते।

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/politics/Murder-orchestrated-by-BJP-to-kickstart-Maha-campaign-Nirupam/articleshow/36212349.cms#gads

क्या आप ''ज़ीरो एफ़आईआर '' के बारे मे जानते है ?


ज़ीरो FIR क्या है,कई बार हमारे या हमारे मित्र/रिश्तेदार या पड़ोसी के साथ कोई भी घटना घटित हो जाती है जब हम पुलिस के पास जाते है तो पुलिस वाले बोलते है की यहा हमारे पुलिस स्टेशन का एरिया नहीं है । इस चक्कर मे हमे बहुत परेशनी उठानी पड़ती है और कई बार तो अनहोने घटित तक हो जाती है ।

इस प्रकार के केसो मे पुलिस अधिकारी एक जगह से दूसरी जगह भगाते रहते है ,पर हाई-कोर्ट ने उनको ध्यान मे रखते हुए एक नया नियम लागू करके पुलिस अधिकारियों को कड़ी चेतावानी दी है की 'मामला देश के किसी भी हिस्से का हो तुरंत प्रभाव से एफ़आईआर दर्ज करके मामले की जांच स्टार्ट करे और संबन्धित पुलिस खाने मे मामले को स्थानांतरित करे ''
इसी का नाम 'zero FIR '' है 

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in

Nagpur Yuvak Congress Ke Dwara Marijo Ke Saath Ho Rahe Anyay Ke Virodh Me Aandolan Kiya Gaya !!

शर्मनाक झड़प के लिए अकाली दल जिम्मेदार: भगवंत मान


अमृतसर: श्री अकाल तख़्त साहिब में हुई झड़प के बाद संगरूर लोकसभा सीट से सांसद  भगवंत मान ने इस घटना को निंदनीय करार दिया है। 
भगवंत मान ने इस झड़प का जिम्मेदार सीधे तौर पर अकाली दल को ठहराया है। मान के अनुसार धर्म और राजनीति के मेल के चलते ही यह घटना घटी है। 
बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब से तलवारें लहरा कर संदेश देने की जिद पर अड़े गर्म दल सिख संगठनों और एस.जी.पी.सी. टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच शुक्रवार प्रातःकाल हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में करीब 12 व्यक्तियों के घायल होने की खबर है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इस पूरी घटना की निंदा की है।

झूठी शान के लिए हत्या को गैर इस्लामी करार दिया


इस्लामाबाद: पाकिस्तान में धर्म गुरूओं के एक संगठन ने एक फतवा जारी कर परिवार की झूठी शान के लिए हत्या को गैर इस्लामी करार दिया है। यह फतवा देश में बढ़ रहे इस तरह के मामलों के मद्देनजर आया है जिनमें हाल में एक महिला की पत्थर मार...मार कर इसलिए हत्या कर दी गई थी क्योंकि उसने अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी की थी। 

पाकिस्तान उलेमा काउंसिल :पीयूसी: ने कल एक फतवा जारी किया जिसमें कहा गया कि इस तरह की हत्याओं का आम तौर पर कोई कानूनी या इस्लामी औचित्य नहीं है। इसने कहा, ‘‘ये हत्याएं धरती पर बुराई फैलाने के समान हैं।’’ डॉन न्यूज की खबर के अनुसार पीयूसी के अध्यक्ष ताहिर अशरफी ने एक राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्णय का मसौदा प्रस्तुत किया जिसे पीयूसी के ‘दारूल इफ्ता’ या आज्ञापत्र विभाग ने जारी किया। 

आयोजन में राजनयिक, धार्मिक विद्वान और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधि शामिल थे। अशरफी ने कहा कि हत्याएं अक्सर संदेह के चलते की जाती हैं और हत्यारों के पास अपने आरोपों के समर्थन में सामान्यत: कोई गवाह नहीं होता। पीयूसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अविविवाहित लड़कियों के खिलाफ आरोप यदि सही साबित हो जाएं और उनके खिलाफ गवाह भी हों तब भी उनकी हत्या नहीं की जा सकती।’’अपनी पसंद से शादी करने वाली महिलाओं की हत्या पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई है।

https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

बिफरी रेप पीड़िता, कईयों के सिर फोड़े


नई दिल्ली(कुमार गजेन्द्र) नई दिल्ली जिला के जंतर मंतर पर शुक्रवार को पंजाब की एक रेप पीड़िता ने जमकर हंगामा काटा। गुस्साई महिला ने लाठी से कई लोगों के सिर फोड़ डाले।
महिला और उसके साथ मौजूद एक सिख बुजुर्ग ने पुलिस की मौजूदगी में यह दिल दहलाने वाला कारनामा किया, लेकिन पुलिस तमाशबीन ही बनी रही। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने घायल महिला को बचाना तो दूर उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए पीसीआर को कॉल तक नहीं किया। 
मामले के मुताबिक पंजाब के लुधियाना की रहने वाली एक महिला 12 जनवरी 2013 से जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हुई है। महिला का आरोप है कि पंजाब के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने उसके साथ 2013 में रेप किया था। उसकी शिकायत पर पंजाब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में महिला के आरोप के बावजूद एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी। इस मामले में न्याय पाने के लिए महिला दिल्ली के जंतर मंतर पर लंबे समय से धरना दे रही है। बुधवार को पुलिस ने इस महिला को जंतर मंतर से जबरन हटा दिया था, उस वक्त भी महिला ने जमकर हंगामा काटा था, लेकिन शुक्रवार दोपहर में अचानक यह महिला एक बार फिर जंतर मंतर पर लाठी लेकर आ गई।
महिला के साथ एक बुजुर्ग  सिख भी था। महिला ने आते ही जो भी मिला उसी पर जमकर लाठियां मारी। इसका शिकार वहां से गुजरने वाले या फिर महिला को रोकने वाले कई लोग बने। कईयों के सिर फूट गए, यह सारा वाक्या जब हुआ मौका ए वारदात पर दर्जनों अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग के लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की।
इस दौरान एक महिला को सिर में गंभीर चोट आई और वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गई। नवोदय टाइम्स के संवाददाता द्वारा पीसीआर को फोन करने के बाद पीसीआर की एक वैन ने महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

गोपीनाथ मुंडे का एक और मौत का खुलासा !


नई दिल्ली: बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे जिनकी मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई लेकिन बीजेपी के पार्षद पांडुरंग फुंडकर ने विधान परिषद में  ऐसा दावा किया जाता है कि गोपीनाथ मुंडे पार्टी के अंदर भी सघर्ष कर रहे थे और पार्टी को छोड़ना चाहते थे।

फुंडकर ने कहा कि मुंडे ने अपने जिंदगी में हर कदम संघर्ष कर रहे थे। एक बार वे बीजेपी छोड़ने वाले थे लेकिन मैंने इसका विरोध किया। उन्हें कई बार अपमानित होना पड़ा, लेकिन उन्‍होंने अपनी जिंदगी पार्टी को समर्पित कर दी थी इसके साथ ही फुंडकर ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी मौत को लेकर लोगों में काफी भ्रम है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

इसी के साथ फुंडकर ने एक और खुलासा किया कि एक वक्त कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार में एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री पद का ऑफर भी दिया गया था। इसके  मद्देनजर मुंडे औरंगाबाद में एक रैली कर भाजपा को राम-राम कहने की तैयारी कर चुके थे।


https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

नेत्रहीन युवक से भीख मंगवाकर खुद बन गयी करोड़ पति !!



गाजियाबाद: एक नेत्रहीन युवक की यंत्रणा भरी दास्तां सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। 80 साल की वृद्धा ने उसे भीख मांगने के एक से बढ़कर एक गुर सिखाए और खुद करोड़ों की मालकिन बन गई। भीख की कमाई से वृद्धा ने अपनी बेटियों के लिए कानपुर में तीन आलीशान मकान भी बनवा रखे हैं, जबकि खुद यहां एक झोपड़ी में रहती है।

सीतापुर के 18 वर्षीय नेत्रहीन व अपाहिज रमेश चार सालों से 80 वर्षीय कमला नामक वृद्धा के साथ भीख मांगने का काम कर रहा था। रमेश के मुताबिक उसे हर रोज छह हजार रुपये का टारगेट दिया जाता था। इससे कम रकम लाने पर बदले में उसे निमक की एक सूखी रोटी दी जाती थी। भीख मांगने से मना करने पर तेज आवाज में गाने लगाकर वृद्धा अपने नातियों से उसकी पिटाई करवाती थी।

नेत्रहीन रमेश सीतापुर में अपनी मां शर्मिता और भाई कमलेश व प्रकाश के साथ रहता था। वर्ष 2010 में सीतापुर में रहने वाले तीन पड़ोसी नौकरी लगवाने के बहाने से उसे लेकर आ गए थे। तीनों ने उसे लाकर नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था।

वहीं, रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रहने वाली वृद्धा कमला की उस पर नजर पड़ी और उसे अपने साथ ले आई। बाद में रमेश से भीख मंगवाने का धंधा शुरू कर दिया। रमेश के अपहरण का मुकदमा सीतापुर में दर्ज हैं। मामले में तीन लोग नामजद हैं। इस संबंध में सीतापुर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं वृद्ध कमला को भी हिरासत में ले लिया गया हैं।

लो कर लो बात !! रमन के गृहमंत्री ने कहा, 'जान कर कोई नहीं करता रेप'


इन शरीफों के घर अगर ऐसी वारदात हो तो ये क्या कहेंगे उस वक़्त ??
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/

Friday, June 6, 2014

पूल की नींव पर खुदाई से दुर्घटना को न्योता

क्या अब देश का हाल भी ऐसा होगा ??

पिछले पाँच मानव संसाधन विकास मंत्री की तुलना वर्त्तमान मंत्री जी से

गोपीनाथ मुंडे की मौत के लिए गटकारी को फांसी देने की मांग !!

जवाब दो महारानी जी !! क्या यही है अच्छे दिन ??

गृहयुद्ध कराने पर तुले हैं भाजपा के नेता : आजम


रामपुर: समाजवादी पार्टी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यूपी में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। आजम खान ने भाजपा से निष्ठा रखने वाले रिटायर्ड सरकारी और सैन्य अधिकारियों को ऐसे बयान जारी करने से बचने को कहा है जिससे कि देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचता हो। उन्होंने आरोप लगाया कि ये रिटायर्ड अधिकारी भगवा अजेंडा को लागू करने में व्यस्त हैं।

भाजपा सांसद आरके सिंह यूपी की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि यूपी में कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों से बेहतर है। सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। आजम राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक पूर्व नौकरशाह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

आजम ने कहा, ‘‘ये रिटायर्ड अधिकारी पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे कई अन्य राज्यों की बदतर स्थिति के बारे में चिंतित क्यों नहीं हैं और सिर्फ उत्तर प्रदेश पर ही ध्यान क्यों केंद्रित कर रहे हैं?’’ भाजपा यूपी में अस्थिरता पैदा करने और कानून व्यवस्था बिगाडऩे की साजिश रच रही है। यूपी उसके निशाने पर है, किसी तरह यूपी की सत्ता हथियाना चाहती है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अब 100 दिन में सुधार की बात कह रहे हैं, देखते हैं 100 दिन में महंगाई खत्म कर पाएंगे, सबको रोजगार दे पाएंगे या नहीं।’’

लो देख लो दोस्तों ढोंगी ने ये कैसा ढोंग रचाया

लो देख लो दोस्तों ढोंगी ने ये कैसा ढोंग रचाया, सत्ता में आने के लिए गुजरात के सारे मुसलामानों को डराया था, वोट न देने से तेह्ज़ाब से जला देंगे कहा था, सारे मुसलामानों ने डर के मारे वोट दे ही दिया, अब देखो उनके साथ चला रहा है मस्का पानी सरे आम !!

एमरजैंसी जरूरत पडऩे पर खून देकर मरीज की जान बचाई


कई बार कोई व्यक्ति किसी जरूरतमंद की ऐसे समय में मदद कर जाता है कि दूसरा शख्स सारी जिंदगी के लिए उसका कर्जदार बन जाता है। इसी तरह का एक मामला मानसा में सामने आया है, जहांं एक मरीज को खून की बहुत जरूरत थी। हेमा गुप्ता नाम की महिला जोकि सरकारी सेकंडरी स्कूल मानसा में हिंदी की अध्यापिका है, ने स्थानीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में एमरजैंसी जरूरत पडऩे पर खून देकर मरीज की जान बचाई। 

हेमा गुप्ता ने 20वीं बार रक्तदान किया है और वह साल में तीन बार रक्तदान करती हैं। उनका कहना है कि रक्तदान करने से उन्हें कोई कमजोरी महसूस नहीं होती और मन को शान्ति मिलती है। उनका यह भी कहना है कि महिलाओं को रक्तदान मुहिम के साथ जुड़कर जरूरतमंद मरीजों की मदद करनी चाहिए और खून देने से डरना नहीं चाहिए।

लो कर लो बात ! अपनी कमियाँ छुपाने की नजीर देखिए


कहते हैं साहेब की हम विदेशी नेताओं से भी हिन्दी मे बात करेंगे क्योंकी हमे राष्ट्रभाषा सबसे अच्छी लगती है । चलिए उदाहरण के तौर पर यही बात आप एक बार अंग्रेजी मे बोल कर दिखा दीजिए । सिर्फ हम लोगों के सामने हम तो घर के ही लोग हैं ।

Thursday, June 5, 2014

आशाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर हमला


दुष्कर्म मामले में आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले अमृत प्रजापति पर गुरुवार दोपहर राजकोट में दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी। प्रजापति को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि अभी ऑपरेशन की तैयारी चल रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट के पेडक रोड पर ओमशांति क्लीनिक में प्रजापति बैठे हुए थे। इसी बीच बाइक पर दो युवक यहां आ पहुंचे और प्रजापति पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि प्रजापति को कितनी गोलियां लगीं, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि अमृत प्रजापति एक समय आसाराम के आश्रम में वैद्य थे। लगभग 12 सालों तक अहमदाबाद आश्रम में वैद्य रहे प्रजापति ने आश्रम छोड़ दिया था। गत वर्ष जोधपुर में एक सेविका द्वारा आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद प्रजापति ने भी आसाराम के आश्रम में होने वाली कई गतिविधियों का पर्दाफाश किया था।

दिन प्रतिदिन हैवानियत बढ़ता जा रहा है


देश में कैसी हवा चल रही है कोई सुरक्षित नहीं ! राम राज का वादा कर रावण राज ले आये ये गधा !


पानी की किल्लत से गुज़र रहा है भारुच !!


तस्वीर में दिखाई दे रहा यह नजारा है भरूच शहर का, जो इस समय पानी की किल्लत से गुजर रहा है। भरूच में बसाई गई नई कॉलोनी में पिछले दो दिनों से पानी नहीं आया था। जिसमे चलते रविवार को रहवासियों ने नगरपालिका के ऑफिस पर धावा बोल दिया। इसके बाद नगर पालिका ने सोमवार को यहां पानी का टैंकर भेजा। जहां पानी भरने की होड़ दिखाई दी। 

Indian government must take necessary steps to bring back Fr Alexis Prem Kumar

47-year-old Indian, Fr Alexis Prem Kumar was kidnapped by unknown gunmen from Herat on Monday evening.He was working with an NGO in Herat. The Indian government should secure early release of Fr Alexis Prem Kumar. Our prayers are with his family.

रेल विभाग ने शुरू किया जागरुकता अभियान पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा

लखनऊ: रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय लोगों को सावधानी बरतने के उद्देश्य से रेल विभाग ने शुरू किया जागरुकता अभियान पर लोगों पर इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। अब भी लोग जल्दबाजी के चक्कर में रेलवे फाटकों को आनन-फानन में पार कर रहे हैं। इसी तरह आप इस इस तस्वीर में देख सकते हैं कि डालीगंज रेलवे ब्रिज पर जैसे ही गाड़ी उनकी तरफ आती है तो ये युवक गोमती नदी में छलांग लगा देते हैं। मौत को बुलावे वाला यह खेल कई दिनों से चल रहा है। जैसे ही गाड़ी ट्रैक पर आगे बढ़ती है, ये युवक कुछ ही पल में पानी में छलांग लगा देते हैं।

Pune techie killed, SMS boasts of taking 'first wicket'

Soon after killing a Muslim youth unconnected with uploading indecorous morphed pictures of late Shiv Sena patriarch Bal Thackeray and Maratha icon Chhatrapati Shivaji on Facebook, his alleged killers, belonging to a Hindu extremist outfit, exchanged an ominous message on their mobiles. The message said, ‘Pahili wicket padli’, which means: The first wicket has fallen.

This message was circulated by members of the Hindu Rashtra Sena who have been accused of killing 28-year-old IT graduate Mohsin Sadiq Shaikh during Monday’s protests over the morphed pictures, which were taken off the social networking site on Friday.
“The message was circulated immediately after about 25 members of the Hindu extremist outfit allegedly bludgeoned Shaikh to death,” said Pune joint commissioner of police Sanjay Kumar.
Considering the content of the message exchanged by the accused and the weapons they were carrying, the police are probing whether the attack was planned in advance.
Shaikh, sporting a beard and green Pathani kurta, was returning home in the evening when the accused blocked his way in Hadapsar on the outskirts of Pune, took him off his bike and hit him on the head with hockey sticks and stones.
This sparked tension in the area, forcing the police to clamp curfew for 12 hours. Shaikh’s cousin, who was accompanying him, escaped unhurt after he fled from the spot while the two others, Ameen Shaikh, 30, and Ijaz Yusuf Bagwan, 25, sustained injuries.
The police said the protesters had gathered in the area following rumours that Shivaji’s statue had been desecrated and a Hindu girl had been raped.
Within 24 hours of the killing, the police arrested 13 persons of whom seven have been charged with murder. Among those arrested but not yet charged with murder include Hindu Rashtra Sena chief Dhananjay Desai. The police first recovered one of the bikes used in the attack, based on which the other accused were arrested.
On Wednesday, a local court remanded all the accused to police custody till June 9.
Rashtra Sena chief Desai has a criminal background, with cases such as rioting and extortion registered against him in different police stations in the city. The organisation he heads has been in existence for a decade.

फेसबुक पर पोस्ट करना हो सकता हैं इतना भयानक!



आतंवादियों के लक्ष्य पर उत्तर आये !! जनता के साथ खिलवाड़ किया !!

पुणे में कुछ लोगों ने आई.टी. प्रोफैशनल युवा मोहसिन सादिक शेख (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्या में हिंदू संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। फेसबुक पर शिवाजी और बाल ठाकरे की अपमानजनक तस्वीरें अपलोड किए जाने के बाद हाल में शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मोहसिन फिलहाल पुणे के हड़पसर इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात की इस घटना में हिंदू राष्ट्र सेना से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मोहसिन पर बैंकर कॉलोनी में लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमले के दौरान हुई पत्थरबाजी में दो अन्य युवक घायल हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की है।

इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने कहा, देश उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां फेसबुक पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या कर दी गई। उन्होंने इसे गंभीर बताते हुए कहा, मैं इससे शर्मिदा हूं कि उग्र लोग मेरे धर्म का इस्तेमाल मुझे निशाना बनाने के लिए कर सकते हैं।

अब अच्छे दिन आ गए हैं !! न जाने अब नवाज़ शरीफ साहब कितने साड़ियां भेजेंगे ??


छत्तीसगढ़ के लोहा माफिया नक्सलियों को मात दे गए !!

3000 रिल (कंबोडियाई करेंसी) को उठाने के चक्कर में दर्दनाक हादसा




नामपेन्ह: क्या पैसा इतना जरूरी है कि इसे पाने के लिए जान की बाजी भी लगानी पड़े तो कोई हर्ज नहीं। नहीं न, पैसा जान से बढ़ कर नहीं हो सकता लेकिन कंबोडिया में सिर्फ 44 रुपए के चक्कर में एक ही परिवार के 7 लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ा। 

ामला उत्तरी पश्चिमी प्रांत सिम रिप की है, जहां एक गांव में कुएं में गिरे 3000 रिल (कंबोडियाई करेंसी) को उठाने के चक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ। 50 वर्षीय तू शेन ने भूलवश पैसे कुंए में गिरा दिए थे। गरीबी से मजबूर शेन ने कुंए में उतरने के लिए बांस का सहारा लिया लेकिन पैसे ढूंढ नहीं पाया। वह सही सलामत सही बाहर भी आ गया लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि रात के समय कुंए में आक्सीजन की कमी हो जाएगी। 

'कंबोडिया डेली' के अनुसार, अंधेरा होने से पहले शेन ने अपने 11 साल के बेटे शे उन को कुएं में उतारा लेकिन सांस नहीं ले पाने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद शे की 2 बहनें (13 साल) और शे रताना (15 साल) भी कुएं में उतरी और बाहर नहीं आ पाईं। मृतकों में हे शेंदी (12 साल), उसका भाई हे सांगदा (20 साल), शेम सोकी (15 साल) और तीब पाऊ (32 साल) शामिल हैं।

सो पीम (27 साल) इकलौता ऐसा शख्स है जो कुएं से जिंदा बाहर आ पाया लेकिन उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के जरिए शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। वहीं, गांव के मुखिया दाउंग चेक ने बताया कि शेन का परिवार बेहद गरीब है और उनके लिए 3000 रिल की अहमियत काफी ज्यादा थी।

२० रुपए में करें महीने भर इंटरनेट यूज़


दूसरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों को बिना इंटरनेट डाटा के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक सर्फिंग के लिए अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा(यूएसएसडी) सेवा शुरू की है और अब बीएसएनएल के ग्राहक सभी मोबाइल फोन पर इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। 

कंपनी ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं को तीन दिन के लिए 4 रुपये, एक सप्ताह के लिए 10 रुपये और एक माह के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा। बीएसएनएल ने पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र में इस सेवा को प्रदान करने के लिए यू2 ओपिया मोबाइल के साथ समझौता किया है। वह यूएसएसडी के जरिये फेसबुक चलाने की सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही पश्चिमी एवं उत्तरी क्षेत्र में भी यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसडीडी) तकनीक का उपयोग दूरसंचार परिचालकों कंपनियों द्वारा अपने उपभोक्ताओं को मैसेज आदि भेजने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग स्थान आधारित प्री-पेड-कॉल-बैक सेवा के लिए भी किया जाता है। साथ ही दूरसंचार कंपनियां मेन्यू आधारित सेवाओं के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग करती हैं।

बीएसएनएल ने कहा है कि यूएसएसडी के जरिये चलने वाले फेसबुक के माध्यम से उपभोक्ता अपने फेसबुक अकाउंट के स्टेटस देख एवं प्रेषित कर सकते हैं, किसी मित्र की मित्रता अनुरोध को स्वीकार अथवा अस्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक के अन्य फीचर जैसे जन्मदिन रिमाइंडर आदि भी इसके जरिये चल सकेंगे। बीएसएनएल के निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘कंपनियां इस समय आवाज वाले संदेश और उपभोक्ता संदेश जैसे फीचर शामिल करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं।’

इस सेवा का लाभ सभी प्रकार के मोबाइल हैंडसेट्स में लिया जा सकता है। यू2ओपिया मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमेश मेनन ने कहा, ‘हमेशा फेसबुक के जरिये दोस्तों से जुड़े रहने की चाहत रखने वालों के लिए यह सेवा एकदम उपयुक्त है। इस सेवा के जरिये वह कहीं से भी किसी भी समय अपने फेसबुक दोस्तों से संपर्क में रह सकते हैं।’

प्यार का हुआ दर्दनाक अंत !!


गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में हुई अॉनर किलिंग ने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक नाबालिग लड़के की मौत का मामला सामने आया है, जिसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

लड़की के घर वालों ने लड़के को भी मार दिया और ज़बरदस्ती उसका अंतिम संस्कार करवा दिया, जिस कारण उसका परिवार आखिरी बार भी अपने पुत्र का चेहरा अच्छे से नहीं देख सका।

जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के अधीन पड़ते गांव शमशेरपुर का रहने वाला एक नाबालिग लड़का अंजलि नाम की नाबालिग लड़की से प्यार करता था। इस प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने-मरने तक की कसमे खा ली थीं।

लड़की के परिवार वाले रर्इस ख़ानदान से संबंध रखते थे, इसलिए वे लड़के को पसंद नहीं करते थे। जिस कारण उन्होंने इस लड़के को मारने की घटिया साजिश रची और लड़के को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। सिर्फ़ इतना ही नहीं, लड़की के परिवार वालों ने मृतक के परिवार को धमकी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने इस मामले की शिकायत की तो वे उनको भी मार देंगे।

लड़की वालों ने ज़बरदस्ती उसका अंतिम संस्कार करवा दिया और मृतक के परिवार को आखिरी बार भी अपने बेटे का चेहरा अच्छे से नहीं देखने दिया और जल्द ही उसकी अस्थियां भी जल प्रवाह करवा दी। इस घटना के बाद मृतक के घर वालों ने जब गांववासियों से बात की तो वे सुन कर दंग रह गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सिख युवक को बाऊंसरों ने बुरी तरह से पीट दिया




आगरा: एक सिख युवक को रुनकता स्थित डॉल्फिन वाटरपार्क में बाऊंसरों ने बुरी तरह से पीट दिया। सूत्रों के अनुसार बाऊंसरों ने सिख युवक को कड़ा उतराने को कहा लेकिन युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया और बाऊंसरों ने उसे घेरकर बेल्टों से पीट डाला। इसके बाद वाटरपार्क में अफरातफरी मच गई। मौजूद लोगों के एकजुट होने पर बाऊंसर शांत हुए। इस मामले में रुनकता पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

दरअसल डॉल्फिन वाटर पार्क में अलीगढ़ निवासी उमित पाल सिंह और दीपक अपने दो साथियों के साथ वाटर पार्क में नहाने आए थे। उमित पाल ने बताया कि पार्क में नहाते समय वह हाथ में कड़ा पहने हुए थे। वाटर पार्क में मौजूद एक बाऊंसर ने उसे उतारने को कहा। उमित पाल ने उसे धर्म के खिलाफ बताते हुए उतारने से मना किया, उस पर कपड़ा बांध लिया। इसके बाद भी बाऊंसर उमित पाल से उलझ गए और कड़ा उतारने पर अड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि बाऊंसरों ने एकत्रित हो कर दोनों युवकों को बैल्ट व डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

वाटर पार्क में बाऊंसरों की गुंडई देखकर भगदड़ मच गई। महिला और बच्चे दहशत में आकर इधर-उधर छिप गए। इसके बाद लोगों ने एकजुट होकर बाऊंसरों को घेरा तो वे लोग शांत हुए। घायल युवक पुलिस चौकी रुनकता पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों का मैडिकल कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वाटर पार्क मालिक अशोक अग्रवाल का कहना है कि युवकों ने शराब पी रखी थी। कड़ा उतारने की कहने पर गार्ड के साथ मार-पीट कर दी जिससे झगड़ा हो गया था।

अजर अमर सदा बहार



हरियाली की महिमा को समझो, वन विलक्षण विधा है कुदरत की ये करिश्मा है, हरे भरे वृक्षों को पहचानो, देश के इस अमानत को खास रहने दो, यही है मानव के जीवन दाता, इनको अपना जीवन मानो, पेड़-पौधे चिराग हैं वन के, वन में बाक़ी उजास रहने दो, एक वृक्ष यदि कट जाये तो, हज़ार हाथों से एक वृक्ष की बीज लगाओ, पर्यावरण जीव जगत की रक्षा करता, हर मन में कर्तव्य जगाओ हर एक घर में पेड़ लगाओ, धूल धक्कड़ शोर शराबा, मिट्टी का संकट दूर करेंगे, हरियाली से सारे जग को समा लेंगे, हर एक को जीवन देंगे, वायु वताश शुद्ध करेंगे, जमकर बारिश खूब बरसेगी, पूर्ण हरियाली की एक वृक्ष हम नित रोपेंगे, आज सभी ये शपथ खाओ, मिलकर हम पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे, आज समय की मांग यही है, अपने हाथों से पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, स्वच्छ सुन्दर देश बनाओ।

सदा बहार

लो कर लो बात १० दिन में २ बार मरे मोदी !!

BJP leader Yashwant Sinha arrested


BJP leader Yashwant Sinha has been arrested after he and his supporters tied up and allegedly assaulted Jharkhand State Electricity Boards’s Hazaribagh branch General Manager during a demonstration.

We condemn the murder of 24-year-old IT professional in Pune

We express our deep condolences to the family and loved ones of 24 year old Mohsin Sadiq Sheikh, an IT professional who was beaten to death by 7 goons of an outfit that calls itself the Hindu Rashtra Sena because of some comments he made on Facebook.


"That our country has come to a point that somebody can be beaten to death because of something he has said on Facebook is a very serious indictment of some of the extreme beliefs that have been allowed to take hold in the imaginations of certain people," said Congress spokesperson Shashi Tharoor.
"People must understand that the answer to an opinion is another opinion, the answer to a word is another word. It is not violence by people going around claiming in the name of a religion, the life of another individual," he said.
Shri Tharoor expressed his pain as a Hindu, at the violence that was being carried out in the name of Hinduism.
"I happen to practice that religion myself. I am ashamed of these people who my Hinduism as a justification for assaulting somebody for what he has done or said," he said.
24-year-old Mohsin Sadiq Shaikh was attacked on Sunday evening when he was returning home with a friend after dinner the police said.
The Maharashta government acted swiftly against those responsible for the incident. Seven people associated with the Hindu Rashtra Sena, a radical outfit in Maharashtra, have been arrested in Pune in connection with the alleged murder of the young IT professional in the city.

Contact Form

Name

Email *

Message *